आज कल के ज़माने Facebook, Youtub, Twitter बहुत फेमस हो चूका | आज हम बताएंगे की इन साइड से पैसा कैसे कमाया जाता है | क्या आप जानते हैं कि सेलेब्रिटिज एक एड करने के कितने पैसे लेते हैं? क्या आप ये जानते हैं कि सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के कितने पैसे लिए जाते हैं? अब ये तो सभी जानते हैं कि टीवी पर चल रहे एड का पैसा सेलिब्रिटिज लेते हैं | लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अगर कोई सेलिब्रिटी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किसी प्रोडक्ट या एड को प्रमोट कर रहा है तो वो इसके भी पैसे लेते हैं? तो चलिए आपको इस बारे में और भी जानकारी बता दें।
Facebook: से पैसा कैसे कमाए ?
अगर आप Facbook से पैसा कमाना चाहते है तो आपको पहले Facebook पर आपको एक पेज बनाना पड़ेगा और उस पेज पे हमेशा कुछ न कुछ पोस्ट डालना होगा किउंकि पोस्ट डालेंगे तब ही आपका followers और Like बढ़ेगा | अगर आपके पास फेसबुक पर 10000 से 50000 फॉलोअर्स हैं तो आप औसतन 2000 डॉलर यानि करीब 1.50 लाख रुपये कमा सकते हैं | ये काफी आसान तरीका है और ज्यादा आपको मेहनत करने की जरुरत भी नहीं पड़ती है |
Youtube: से पैसा कैसे कमाए ?
अभी तो यूट्यूब का नाम ही काफी है इस ज़माने में पूरी दुनिया में यूट्यूब चल रहा है | और Online पैसा कमाने का सबसे बढ़िया Platform Youtube है | अगर आपके पास Youtube अकाउंट है | और उसपर सब्सक्राइबर लगभग 100000 से 200000 फॉलोअर्स हैं तो वो औसतन एक पोस्ट से 1000 डॉलर यानि करीब 80000 हज़ार रुपये महीने आसानी से कमा सकते हैं |
Twitter: से पैसा कैसे कमाए ?
वहीं, ट्विटर पर अगर आपके 200000 से 300000 फॉलोअर्स हैं तो आप लगभग 1500 डॉलर यानि 1.5 लाख रुपये हर महीने में कमा सकते हैं|
इस तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि किस साइट पर और कितने फॉलोअर्स पर कितने रुपये कमाए जा सकते हैं|
ऐसे में कंपनियां भी सेलिब्रिटिज से ही कॉन्टेक्ट कर अपने प्रोडक्ट या एड का प्रमोशन कराती हैं। अगर किसी सेलिब्रिटी के यूट्यूब के 2 मिलियन से 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो वो एक पोस्ट के औसतन 180000 डॉलर यानि करीब 80.50 लाख रुपये लेते हैं। वहीं, फेसबुक पर इतने फॉलोअर्स के साथ कोई सेलिब्रिटी कोई पोस्ट करता है तो वो 75000 डॉलर यानि करीब 40 लाख रुपये चार्ज करता है|